चाय की दुकान से निकली रोशनी: दीपक और परिवार की मेहनत ने दिलाई सरकारी नौकरी में जीत

रानीखेत निवासी दीपक सती ने वर्ष 2024 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा में सफलता हासिल कर नगर पालिका परिषद नगला, उधमसिंहनगर…

IMG 20250927 WA0062

रानीखेत निवासी दीपक सती ने वर्ष 2024 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा में सफलता हासिल कर नगर पालिका परिषद नगला, उधमसिंहनगर में कार्यभार संभाल लिया है। दीपक मानते हैं कि राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और सख्त नकलविरोधी कानूनों ने ईमानदार उम्मीदवारों के लिए अवसर आसान बना दिए हैं।

दीपक का यह सफर केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे परिवार और क्षेत्र का गौरव है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले दीपक के पिता रानीखेत में एक छोटी चाय की दुकान चलाते हैं। परिवार में उनकी बड़ी बहन ने भी इसी वर्ष UKPSC परीक्षा पास कर कनिष्ठ सहायक पद पाया, वहीं ताऊजी की बेटी को PWD विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर सफलता मिली।

इन उपलब्धियों से यह साबित होता है कि अब उत्तराखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की असली कुंजी है। नई भर्ती प्रणाली ने युवाओं के मन से यह संशय मिटा दिया है कि बिना किसी अनुचित साधन के सपनों को पूरा करना मुश्किल है।

दीपक और उनके परिवार की यह कहानी आज उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं।