भरोसे के नाम पर टूटी जिंदगी, सिंदूर लेकर चली किशोरी को फौजी प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जहां प्रेम के नाम पर भरोसा करने वाली एक 17 साल की छात्रा की…

IMG 20251119 110115

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जहां प्रेम के नाम पर भरोसा करने वाली एक 17 साल की छात्रा की जिंदगी उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से खत्म कर दी। मामला ऐसा है कि जिसने भी सुना, वही दंग रह गया कि किस तरह सेना में तैनात एक जवान ने चालाकी से लड़की की हत्या कर दी और उसकी लाश को मिट्टी में दबाकर ऐसे घूमता रहा जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन किस्मत ने उसका काला सच छिपने नहीं दिया और लड़की की किताब में लिखा एक मोबाइल नंबर हत्यारे तक पुलिस को पहुंचा गया।

यह पूरा मामला 15 नवंबर को सामने आया जब थरवई थाना इलाके के लखरावां गांव के पास ग्रामीणों ने देखा कि एक टीले के पास कुत्ते मिट्टी खोद रहे हैं। उन्हें मिट्टी के नीचे एक हाथ दिखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने पहुंचकर जब शव को बाहर निकलवाया तो साफ दिख रहा था कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है और धारदार हथियार से कई जगह वार किए गए हैं। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूल बैग और स्पोर्ट्स शूज भी मिले। बैग की एक किताब में लिखा मोबाइल नंबर इस केस की सबसे अहम कड़ी बने। जांच में पता चला कि यह शव उसी लड़की का है जिसकी किडनैपिंग की रिपोर्ट 10 नवंबर को कैंट थाने में दर्ज कराई गई थी। लड़की अपने मामा के घर रहकर पढ़ती थी और वह 12वीं की छात्रा थी। उसकी उम्र करीब 17 साल थी और वह एक फौजी से शादी करने का सपना देख रही थी।

पुलिस की जांच हत्यारे प्रेमी तक पहुंची तो सामने आया कि लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर सेना में नायक पद पर तैनात हर्षवर्धन सिंह उर्फ दिलीप से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों अक्सर मिलते रहे। लेकिन लड़की को यह नहीं पता था कि दिलीप की शादी पहले से तय है। जब उसे यह बात मालूम हुई तो उसने दिलीप पर सगाई तोड़कर उसी से शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

दिलीप की शादी 30 नवंबर को होने वाली थी और वह इस रिश्ते से छुटकारा चाहता था। 15 नवंबर को उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच पहले बात हुई फिर मामला बहस में बदल गया। दिलीप ने गुस्से में चाकू निकालकर लड़की पर कई वार कर दिए और उसकी जान ले ली। फिर आसपास एक मंदिर से फावड़ा लेकर उसने नाले के किनारे गड्ढा खोदा और शव को मिट्टी में दबा दिया। बैग और बाकी सामान दूसरी जगह फेंक आया और आराम से शहर में घूमता रहा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

सबसे दर्दनाक बात यह है कि लड़की दिलीप के साथ घर से इसलिए निकली थी क्योंकि उसने उससे कहा था कि वे दोनों आज ही शादी कर लेंगे। लड़की ने खुशी में सिंदूर की डिब्बी खरीदी और बैग पैक कर उसके साथ चल दी। लेकिन शहर में दिनभर घुमाने के बाद दिलीप उसे सुनसान जगह ले गया, उसका गला दुपट्टे से कस दिया और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वही सिंदूर की डिब्बी उसके बैग में पड़ी रही जो बाद में पुलिस को मिली।

17 नवंबर को कैंट पुलिस ने आरोपी दिलीप को मनसईता नदी के पुराने पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और फावड़ा भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है और अब इस दर्दनाक घटना को जानकर हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर एक जवान के दिल में इतना खौफनाक इरादा कैसे आ गया।