कूनो नेशनल पार्क से भागे 4 चीते इन दिनों विजयपुर इलाके में घूम रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक गौवंश का शिकार भी किया है। इसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है।
बताया जा रहा है कूनो नेशनल पार्क की चीता ज्वाला तीन चीतो के साथ विजयपुर क्षेत्र के बगवानी और सिमरई गांव के पास दिखाई दिए। इस दौरान रफ्तार में तेज इन चीतो ने एक गौवंश का शिकार भी किया और धोबानी रोड के पास अपनी भूख मिटाते हुए दिखे।
इस दौरान कार सवार एक शख्स ने उन्हें भगाने की कोशिश भी की लेकिन चीते टस से मस नहीं हुए।
बता दे कि पिछले दो दिनों से यह चीते इसी इलाके में घूम रहे हैं। उनके गले में कॉलर आईडी भी है।
कल ही एक यात्री बस के पास बारिश के बीच आनंद लेते इनका वीडियो सामने आया था। लेकिन इसके बावजूद कूनो प्रबंधन इन्हें पकड़ने का जद्दोजहद करता दिखाई नहीं दे रहा है।
