देहरादून के रायवाला स्कूल के पास घुसा गुलदार फिर वन कर्मियों को चकमा देकर हो गया फरार

देहरादून के प्रतीतनगर स्थित सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में रविवार सुबह एक गुलदार आ पहुंचा। किसी ने गुलदार को देखा इसके बाद पूरे…

n6771377431755419668777611ea477c82090012a75faabe03b79e57fdc929cf8fdc0ed5909fa78aaa1a9a2

देहरादून के प्रतीतनगर स्थित सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में रविवार सुबह एक गुलदार आ पहुंचा। किसी ने गुलदार को देखा इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी।


गुलदार स्कूल के पीछे गली की झाड़ियां में छुपकर बैठा हुआ था। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई लेकिन गुलदार वन कर्मियों को चकमा देकर स्कूल परिसर से भाग गया और धान के खेतों में पहुंच गया।

बताया जा रहा है गुलदार सिंचाई नाले में मौजूद झाड़ियां में या धान के खेत में छिपा हो सकता है। वन कर्मियों की टीम अभी भी उसे खेतों में तलाश कर रही है। सहायक वन संरक्षण अजय सिंह ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। वहीं गुलदार को देखने के लिए आसपास के लोग घरों की छत पर जमा हो गए हैं।


हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने वहां खड़े लोगों को हटने के लिए कहा। रविवार सुबह से ही काफी तेज वर्षा हो रही है। माना जा रहा है कि रात में गुलदार राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र में आया, मगर सुबह तक क्षेत्र में ही भटकता रहा।


सबसे बड़ी राहत भरी बात यह है कि रविवार होने की वजह से स्कूल में अवकाश था। वही वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए अभी से अभियान शुरू कर दिया है।

हालांकि पहले वन विभाग की टीम बिना किसी साजो सामान के खाली हाथ मौके पर पहुंच गई। बाद में जाल व अन्य सामान लेने के लिए टीम मोतीचूर रवाना हुई सूचना पर सहायक वन संरक्षक अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।