श्रीनगर के पौड़ी इलाके में फिर एक बार गुलदार ने हमला बोल दिया है। मंगलवार की सुबह गंगा दर्शन से थोड़ा आगे जब एक युवक सड़क किनारे शौच के लिए जा रहा था तभी झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया और बुरी तरह घायल कर दिया।
युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है जो हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला है और इन दिनों श्रीनगर में रह रहा था। हमला होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे श्रीकोट बेस अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है और सीटी स्कैन किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक संदीप के शरीर पर पंजों के गहरे जख्म हैं और खून बहुत बह चुका है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी गुलदार दो लोगों पर झपट चुका है। जिनमें से एक मामला शाम के वक्त हुआ था। लोग अब डर के कारण अकेले बाहर निकलने से बच रहे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए हालात बहुत मुश्किल हो गए हैं।
गुलदार का यह कहर पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है। गंगा दर्शन के पास कुछ दिन पहले भी दो लोगों को जख्मी किया गया था। और वो दोनों घटनाएं भी एक ही जगह और एक जैसे समय पर हुई थीं।
लोगों का कहना है कि जैसे ही शाम होती है कोई उस रास्ते से गुजरने की हिम्मत नहीं करता। अब स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए और इस खतरे से उन्हें राहत दी जाए।
