सीमित संसाधनों के बावजूद आत्मनिर्भर बनने का सफल तय करने वाली दून के सहसपुर ब्लॉक की संतोषी सोलंकी 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 77वी गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश का मान बढ़ाएंगी ।
भारत सरकार ने उन्हें लखपति दीदी के रूप में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। संतोषी न केवल स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत बनी है बल्कि वे क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणा भी है।
सीडीओ अभिनव शाह का कहना है ग्राम पंचायत शंकरपुर की संतोषी ने साल 2018 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एकता स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने सेलाकुई में प्रिंटिंग प्रेस स्थापित की। वर्तमान में उनका वार्षिक टर्नओवर 60 लाख रुपये तक पहुंच गया है, जिससे उन्हें लगभग 18 लाख रुपये का सालाना लाभ हो रहा है।
संतोषी सोलंकी का कहना है कि पेपर वर्क के साथ फ्लेक्स मशीन की शुरुआत के बाद उन्होंने बड़ी कंपनियों से आर्डर लिए। टप्परवेयर प्लास्टिक कंपनी, इंडिया ग्लाइकोस लिमिटेड, हैब फार्मा एवं हिमालयन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां उनकी प्रिंटिंग प्रेस से पैकेजिंग एवं प्रचार सामग्री के ऑर्डर देती हैं, जिससे बड़े स्तर पर कार्य एवं बेहतर लाभ संभव हो पा रहा है।
सेलाकुई स्थित सोलंकी प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से बैनर, पोस्टर विजिटिंग कार्ड सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री, सहित विभिन्न प्रकार के प्रिंटिंग कार्य किया जा रहे हैं। संतोषी सोलंकी ने अपने पति के साथ मिलकर इस उद्योग का संचालन किया और प्रिंटिंग प्रेस में चार महिलाओं को रोजगार भी दिया।
सीडीओ अभिनव शाह ने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से जनपद में समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड के लिए प्रदेश भर से देहरादून जिले की संतोषी सोलंकी का चयन हुआ है, जो समूह स्तर पर प्रिंटिंग में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
