लक्ष्मण को आया गुस्सा तो यह कर डाला

मूलाकोट में रामलीला जारी : नाराज लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक सुभाष जुकरिया पाटी (चंपावत)। पाटी तहसील के मूलाकोट में रामलीला का मंचन देखने…

मूलाकोट में रामलीला जारी : नाराज लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक

सुभाष जुकरिया

पाटी (चंपावत)। पाटी तहसील के मूलाकोट में रामलीला का मंचन देखने के लिये भीड़ उमड़ रही है। रामलीला मंचन के सातवें दिन सूर्पणखां भगवान राम की सुंदरता पर मोहित हो गयी। सूपर्णखा ने नाना प्रकार से राम को रिझाने की कोशिश की और उनसे प्रणय निवेदन किया। राम के मना करने के बाद वह उनके भ्राता लक्ष्मण के पास गयी और उनसे विवाह की इच्छा प्रकट की। लक्ष्मण ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नही मानी। इसके बाद क्रोधित होकर लक्ष्मण ने सूर्पणखा की नाक काट दी।

लक्ष्मण के सूर्पणखा की नाक काटने के बात रोती बिलखती सूर्पणखा अपने भाई रावण के पास लंका पहुची। बहन की नाक कटी देखकर रावण अत्यंत क्रोधित हुआ और उसने उसके बाद खर और दूषण को इसका बदला लेने के लिये भेजा। राम और लक्ष्मण के आगे दोनों की एक ना चली और दोनो मारे गये।

रामलीला मंचन के सातवें सूर्पणखा के अभिनय में देवीधूरा में बारहवी की छात्रा योगिता राणा के अभिनय ने लोगों का मन मोह लिया।कड़कड़ाती ठंड में भी भारी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस की टीम भी शांति व्यवस्था बनाने में व्यस्त रही।