अल्मोड़ा:: बाल दिवस व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में नीरज पंत द्वारा रचित बाल गीत संग्रह छोटा बच्चा पहन के कच्छा का लोकार्पण प्रबुद्ध साहित्यकारों /शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों व अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय महाराज विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर सैयद अली हामिद, प्रोफेसर केसी जोशी सीडब्ल्यूसी की पूर्व मेंबर और इंटरनेशनल चाइल्ड वे अफेयर समिति मेंबर नीलिमा भट्ट, बाल प्रहरी के उदय किरौला, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी के हवालबाग के प्रधानाचार्य अशोक पंत, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला कोषाध्यक्ष अशोक पंत, प्रमोद तिवारी भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय पदाधिकारी, रंगकर्मी ध्रुव टम्टा, रंगकर्मी कंचन तिवारी, प्रवक्ता नरेंद्र पाल सिंह, साहित्यकार बिपिन चंद्र जोशी ‘कोमल’ व साहित्यकार डॉ धाराबल्लभ पांडेय व विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार / कवित्री नीलम नेगी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात जीआईसी स्यालीधार के बच्चों द्वारा वंदना और स्वागत गीत गाए गए।
वरिष्ठ साहित्यकार धारा बल्लभ पांडे जी द्वारा नीरज पंत जी की किताब “छोटा बच्चा पहन के कच्छा” की समीक्षा की गई उन्होंने बच्चों के लिए पुस्तक को रोचक बताया और सभी बच्चों से अनुरोध किया कि एक बार इस किताब को जरूर पढ़े तत्पश्चात उन्होंने पंत द्वारा लिखी गई कई बाल कविताओं का पाठ भी किया और बच्चों ने जिसका बहुत तन्मयता के साथ रसास्वादन किया।
नीरज पंत न अपनी पुस्तक से कई गीत बच्चों को सुनाएं और बच्चों ने साथ गाकर उनका उत्साह वर्धन किया साथ-साथ उन्होंने एक कुमाऊनी गीत भी गया जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया और उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि उन्होंने पांच किताबें विद्यालय को प्रदान की हैं वह पढ़ करके इसकी समीक्षा लिखकर भेजेंगे।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि त्रिभुवन गिरी महाराज, प्रोफेसर के जोशी, अमन संस्था की संस्थापक की सदस्य और इंटरनेशनल चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की सदस्य नीलिमा भट्ट, प्रोफेसर सय्यद अली हामिद डॉ हेमंत कुमार जोशी व हेम साह ने संबोधित किया।
तत्पश्चात विद्यालय के मेधावी छात्रों ने भी प्रबुद्ध जानकी सभा को संबोधित किया विद्यालय के शिक्षक प्रवक्ता हिंदी महेंद्र प्रकाश ने सभी का आभार और विद्यालय में उनके पधiरने का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी से निकट भविष्य में भी उनके विद्यालय में पधारने के लिए निवेदन किया।
कार्यक्रम की संचालिका नीलम नेगी जी द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।
बाल साहित्यकार नीरज पंत के बाल गीत संग्रह “छोटा बच्चा पहन के कच्छा” का लोकार्पण
अल्मोड़ा:: बाल दिवस व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में नीरज पंत द्वारा रचित बाल…
