चुनाव प्रचार के अंतिम दिन:: खेती बीडीसी क्षेत्र के प्रत्याशी शेखर पांडे के समर्थक पहुँचे डोर टू डोर

अल्मोड़ा: बीडीसी क्षेत्र‌ खेती से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शेखर पांडे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर शोर से अपना प्रचार किया। उनके समर्थक…

Screenshot 2025 0722 203006

अल्मोड़ा: बीडीसी क्षेत्र‌ खेती से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शेखर पांडे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर शोर से अपना प्रचार किया।


उनके समर्थक चुनाव चिह्न कढ़ाई के साथ गांव-गांव घर -घर मतदाताओं सें जनसंपर्क में जुटे रहे और तय‌ समय तक प्रचार जारी रखा।
शेखर पांडे ने स्वयं मतदाताओं से मुलाकात की और 24 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन वोट के रूप में आशीर्वाद देने की अपील की।


उन्होंने दावा किया कि समूची क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में उन्हें जनता द्वारा भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है।