Landslide Near Laxmeshwar Bypass Again, Traffic Disrupted
अल्मोड़ा, 29 जुलाई:
संवेदनशील बन चुका लक्ष्मेश्वर बाईपास एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है। सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे यहां पहाड़ी दरक गई और भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।


प्रत्यक्षदर्शी भुवन बोरा ने बताया कि पहले हल्की मिट्टी गिरी और उसके कुछ ही देर बाद बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे। यह देख आसपास के लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही सभासद अमित साह,सभासद भूपेंद्र जोशी,सभासद अभिषेक जोशी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आपदा कंट्रोल रूम व जिला प्रशासन को जानकारी दी।
अभी भी सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है और प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। मौके पर कानूनगो हेम पांडे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
लक्ष्मेश्वर बाईपास पहले भी कई बार भूस्खलन की चपेट में आ चुका है, जिससे यह इलाका भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील बन गया हैं।
