हैदराबाद। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन 2025 में शानदार जीत हासिल कर ली। फाइनल में उन्होंने जापान के दिग्गज खिलाड़ी युशी तनाका को सीधे दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य ने पहला सेट 21-15 से जीता और दूसरे सेट में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 21-11 से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। इस जीत के साथ लक्ष्य का लंबे समय से चला आ रहा खिताबी इंतजार खत्म हो गया। यह उनका इस साल का पहला बड़ा खिताब है। इसके साथ ही वह इस सीजन में BWF खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए।
मेंस सिंगल्स सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में लक्ष्य सेन की शुरू से ही मजबूत पकड़ दिखाई दी। 13वीं सीड के लक्ष्य का मुकाबला 27वीं सीड जापानी खिलाड़ी युशी तनाका से था। फाइनल में उतरते ही लक्ष्य ने आक्रामक अंदाज में खेल शुरू किया और तनाका को दबाव में रखा। पहला सेट लगातार बढ़त बनाए रखते हुए 21-15 से अपने नाम किया। दर्शकों ने लक्ष्य के हर शॉट पर तालियां बजाईं क्योंकि उनका खेल पूरी तरह लय में था।
दूसरे सेट में भी लक्ष्य सेन ने तनाका को संभलने का मौका नहीं दिया। शुरुआत से ही उनकी पकड़ मजबूत रही। बीच में कुछ पॉइंट गंवाए लेकिन तुरंत वापसी की और बढ़त कायम रखी। आखिर में उन्होंने सेट को 21-11 से अपने नाम कर खिताबी जीत पक्की कर दी। पूरे मैच में उनका आत्मविश्वास और फुर्ती देखने लायक थी। इस जीत ने उन्हें नए सीजन की शानदार शुरुआत दे दी है और भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए भी यह बड़ी खुशी की खबर है।
