पवन सिंह के आरा स्थित घर में लाखों की चोरी, खिड़की तोड़कर घुसे चोर, जेवरात और नकदी लेकर फरार

भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या गाने की नहीं, बल्कि उनके…

n669786807175076962949392433ff76afa969cb197e24e501c6395a0017612a5f3e60ad385a1809921ecfd

भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या गाने की नहीं, बल्कि उनके घर में हुई बड़ी चोरी है। रविवार रात को आरा शहर के मझौवा वार्ड नंबर 5 में स्थित उनके घर को चोरों ने निशाना बनाया। इस वारदात में करीब 15 लाख रुपये के जेवरात, हजारों रुपये नकद और राइफल की गोलियां चोरी हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, 23 जून की रात चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और आभूषणों से भरे बक्सों को खंगालते हुए नगदी और गोलियां लेकर फरार हो गए। जिस समय यह वारदात हुई, उस वक्त घर के भीतर पवन सिंह के ससुराल पक्ष से कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे। अगली सुबह जब उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा और बाहर का नजारा देखा, तब जाकर चोरी का पता चला। खिड़की को जबरन पेचकस से खोलने के निशान साफ तौर पर दिख रहे थे।

चोरी की सूचना मिलते ही पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह मौके पर पहुंचे और नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। रानू सिंह ने बताया कि चोरों ने घर में रखी लाइसेंसी राइफल तो नहीं चुराई, लेकिन उसकी करीब 30 गोलियां अपने साथ ले गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य इकट्ठा करने पहुंचने वाली है।

परिवार की ओर से जिन जेवरात की चोरी की पुष्टि की गई है, उनमें दो सोने की चूड़ियां। एक लक्ष्मी चेन। एक नवाबी चेन। एक मंगलसूत्र। दो सिकड़ी। दो अंगूठियां। और चार जोड़ी छागल शामिल हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग तलाश रही है। और जल्द ही वारदात के खुलासे का दावा कर रही है।