लद्दाख की पहाड़ियों से टूटा कहर, सेना की गाड़ी पर गिरी चट्टान, दो वीर सपूत हुए शहीद

लद्दाख के गलवान इलाके में बुधवार को ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे सैन्य महकमे को गमगीन कर दिया। सेना के एक काफिले का वाहन जब…

1200 675 24702663 thumbnail 16x9 army

लद्दाख के गलवान इलाके में बुधवार को ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे सैन्य महकमे को गमगीन कर दिया। सेना के एक काफिले का वाहन जब चारबाग क्षेत्र से गुजर रहा था उसी वक्त पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान टूटकर सीधे उस गाड़ी पर आ गिरी। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ये हादसा हुआ। गाड़ी में मौजूद जवानों और अधिकारियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

घटना इतनी गंभीर थी कि सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और ट्रेनिंग मिशन के तहत दुरबुक से चोंगताश की ओर जा रहे थे। सेना की ओर से पुष्टि की गई है कि दोनों वीर सैनिकों ने 30 जुलाई को देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। उनके बलिदान को याद करते हुए सेना ने परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है।

इस हादसे में चार अन्य सैनिक भी घायल हो गए हैं। जिनमें एक अधिकारी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट कर लेह स्थित 153 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। खासकर गलवान जैसी दुर्गम जगहों पर जहां चट्टानों का खिसकना आम बात है। इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि आगे से इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

इसी तरह मई महीने में जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भी सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हुआ था। ये हादसा नेशनल हाइवे 44 पर बैटरी चश्मा इलाके में हुआ था। उस वक्त सेना का ट्रक श्रीनगर की ओर जा रहे काफिले में शामिल था। सुबह साढ़े ग्यारह बजे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन जवानों की जान चली गई थी। ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया गया था।

सेना लगातार इन खतरनाक और दुर्गम रास्तों पर अपने सैनिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के सामने कभी-कभी तमाम सावधानियां भी कम पड़ जाती हैं। फिर भी हर घटना से सबक लेते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।