MDMA ड्रग्स बनाने वाले गिरोह का सरगना कुनाल कोहली गिरफ्तार, पोल्ट्री फार्म की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को लेकर प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है। पुलिस महानिदेशक…

n6727267591752635817934c610fa42229fe08b537923c848f405c409f8457af9d7e0d52f3863d80fd81a5d

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को लेकर प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ और लोकल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाले गिरोह के सरगना कुनाल कोहली को नानकमत्ता से गिरफ्तार किया है।


कुणाल कोहली के पास से 126 लीटर केमिकल 28 किलो पाउडर और 7.41 ग्राम तैयार एमडीएम ड्रग्स बरामद हुआ है यह सभी पदार्थ NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।


आपको बता दे की कुणाल चंपावत और पिथौरागढ़ में पोल्ट्री फार्म की आड़ में ड्रग्स फैक्ट्री चला रहा था। माल को मुंबई समेत कई शहरों में भेजा जाता था।


गिरोह के अन्य सदस्य (मोनू, भीम, राहुल, अमन और ईशा ) पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं या नेपाल बॉर्डर के पास दबोचे गए हैं।


पुलिस का कहना है कि यह गिरोह गाजियाबाद, बनारस की कंपनियों से बिना लाइसेंस केमिकल मंगवा रहा था। अब उन कंपनियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। इस ऑपरेशन में STF, चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस के साथ नेपाल प्रशासन की भी बड़ी भूमिका रही। तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट से इस गैंग के पूरे नेटवर्क को तोड़ा गया।