हल्द्वानी में पहली बार शुरू की गई कुमाऊं कप योगासन प्रतियोगिता

आपको बता दें कि दिनांक 2 और 3 अगस्त 2025 दिन शनिवार और रविवार को कांटा बैंक्विट हॉल और लॉन, आईटीआई धन मिल रोड, रामपुर…

Screenshot 20250730 084314 Chrome

आपको बता दें कि दिनांक 2 और 3 अगस्त 2025 दिन शनिवार और रविवार को कांटा बैंक्विट हॉल और लॉन, आईटीआई धन मिल रोड, रामपुर रोड, हलद्वानी, के प्रांगण में, योग के प्रचार प्रसार व उत्तराखंड के युवाओं व देश का भविष्य (स्कूली बच्चों) को योग से जोड़ने के लिए प्रथम कुमाऊं कप योगासन प्रतियोगिता का आयोजन अंतर शक्ति योगस्टूडियो, हल्द्वानी द्वारा कराया जा रहा है।


इस प्रतियोगिता में 750 से भी ज्यादा योग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों प्रशिक्षकों व विशेषज्ञों की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।


यह प्रतियोगिता विद्यार्थी युवाओं एवं आम जनमानस में देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत ज्ञान परंपरा व संस्कृति के विकास में सहयोग प्रदान करेगी और यह बच्चों में योग के प्रति जागरूकता भी लायेगी। राज्य के खिलाड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी नाम भी रोशन करेंगे।


दिनांक:- 02 अगस्त 2025 व 03 अगस्त 2025 समयः- प्रातः 09:00 बजे से सांय 06:00 बजे स्थान :- कांता बैंक्वेट हॉल और लॉन, आईटीआई धन मिल रोड, रामपुर रोड, हलद्वानी


मुख्य विशेषताएं
इस कार्यक्रम के मुख्य विशेषता यह है कि उत्तराखंड राज्य के अब तक की यह सबसे ज्यादा प्रतिभागियों वाली एकदिवसीय प्रतियोगिता है। इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन विशेष पुरस्कार की घोषणा भी की जाएगी।

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ₹15000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।