नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त हुए कुलमन घीसिंग

केपी शर्मा ओली के इस्तीफा के बाद नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक कुलमन घीसिंग को नया अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। सरकार…

n6805979931757589786689cc28ce937c17acf16dbe2b12da2846eadef6aceddd31415ee747f2705152a2c7

केपी शर्मा ओली के इस्तीफा के बाद नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक कुलमन घीसिंग को नया अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स और फेसबुक, पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद, जेनरेशन जेड के नेतृत्व में दो दिनों तक चले तीव्र विरोध प्रदर्शनों के बाद, ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


हालांकि इस प्रतिबंध को सोमवार को हटा लिया गया लेकिन देशभर में इसके लिए प्रदर्शन पहले से ही तेज हो चुका था।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियो ने अंतरिम नेतृत्व के लिए कई नाम सुझाए थे जिसमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशील कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और स्वयं घीसिंग शामिल थे।पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की कथित तौर पर दिन में नेपाल के सेना प्रमुख से भी बातचीत कर रहे थे।