जानिए कौन है उत्तराखंड के वह वीर शहीद जिन्हें बांग्लादेश सरकार की तरफ से भेजा गया सम्मान

साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने शौर्य और साहस के साथ वीरगति प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के दो सपूतों को बांग्लादेश सरकार की तरफ…

n67287869917527211045974eda067d5edcf788e0b46cf294c32b45d51d02d8dc84ffe88f9129fadddc10c9

साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने शौर्य और साहस के साथ वीरगति प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के दो सपूतों को बांग्लादेश सरकार की तरफ से सम्मान पत्र के जरिए कृतज्ञता व्यक्त की गई है। इस युद्ध में टिहरी निवासी बीएसएफ के कांस्टेबल देवेंद्र दत्त बहुगुणा और चमोली के कल्याण सिंह नेगी ने भाग लिया था।


युद्ध में पाक सेना के खिलाफ ऑपरेशन में दोनों शहीद हो गए थे। बांग्लादेश सरकार की ओर से सभी सही सैनिकों को सम्मान पत्र जारी किए गए। सीमा सुरक्षा बल की 83 वीं वाहिनी के कमांडिंग अफसर अरुण सिंह गंगवार के निर्देश पर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र सौराडी बाड़मेर से सम्मान पत्र लेकर उत्तराखंड आए हैं।

बताया जा रहा है कि वह कल टिहरी के लंबगांव जाएंगे। वहां शहीद कांस्टेबल देवेंद्र दत्त बहुगुणा की पत्नी सत्यभामा को सम्मान पत्र देंगे।
उसके बाद चमोली में शहीद कल्याण नेगी की पत्नी कुसुमदेवी को सम्मान पत्र सौंपे जाएंगे।

बताया जा रहा है कि इस युद्ध के परिणाम स्वरूप ही पूर्वी पाकिस्तान के स्थान पर बांग्लादेश के रूप में नए राष्ट्र के उदय हुआ देशभर से 1600 से ज्यादा वीर सैनिकों ने युद्ध में प्राणों का बलिदान दिया था।


विश्व सैन्य इतिहास में इस युद्ध को भारतीय सेवा के पराक्रम की वजह से विशेष स्थान हासिल है। भारतीय सेवा ने पाकिस्तान के मानवीय जुल्म सहते हुए पूर्वी पाकिस्तान के लाखों लोगों को नर्क से मुक्ति दिलाई थी। भारतीय सेवा के पराक्रम को देख पार्क सैनिकों के हौसले पस्त हो गए।