जाने उत्तराखंड में मौसम का हाल, गर्मी और उमस के बीच देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल में जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मानसून थोड़ा धीमा हो गया है। पिछले दो दिनों से भारी बारिश कुछ कम हो गई है। दिन में धूप…

n6797233221757042044800c360cf93a20fa0e8b707d0934f6d1e2cc7bd0621e8346958f0a641684b5ae286

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मानसून थोड़ा धीमा हो गया है। पिछले दो दिनों से भारी बारिश कुछ कम हो गई है। दिन में धूप और छांव लगी रहती है। गर्मी और उमस भी महसूस होती है।

हालांकि मौसम विभाग में उत्तराखंड के तीन जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। जिसमें देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल शामिल है। इन जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।


बताया जा रहा है कि देहरादून में ह्यूमिडिटी 85% के करीब है सुबह का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हवा की क्वालिटी अच्छी है। हालांकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत अन्य जिलों में गर्मी-उसम के साथ बारिश की भी संभावना है।


पिछले लगभग एक महीने उत्तराखंड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया। साथ ही लोगों को भूस्खलन से सावधान रहने की हिदायत दी गई। वहीं पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है।