जानिए दुनिया के 6 सबसे सिक्योर फोन्स के बारे में जिन्हें सेना से लेकर वीवीआईपी तक करते हैं इस्तेमाल!

आज के डिजिटल दुनिया में डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है। आम लोगों से लेकर खुफिया एजेंसी सैन्य अधिकारी और…

n6638486881746937934320df4e61073aa5ac2e051f4fe0363273478fed73bab74d518aaa1b0ee9bef73d79

आज के डिजिटल दुनिया में डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है। आम लोगों से लेकर खुफिया एजेंसी सैन्य अधिकारी और वीवीआईपी तक हर कोई ऐसा स्मार्टफोन रखता है।

जिसमें एडवांस्ड फीचर्स तो होते ही हैं और प्राइवेसी, सुरक्षा के भी बेजोड़ इंतजाम किए जाते हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे अच्छे सुरक्षित स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिन पर सी से लेकर हाई प्रोफाइल लोग विश्वास करते हैं।


Blackphone 2 (Silent Circle)
यह फोन खास तौर पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए ही बनाया गया है। इसमें Silent OS मिलता है जो एंड्रॉयड पर आधारित है लेकिन इसमें ट्रैकिंग और डेटा शेयरिंग को लगभग खत्म कर दिया गया है। इसमें एन्क्रिप्टेड कॉल्स, मैसेजिंग और ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है।


Boeing Black
यह फोन बोइंग कंपनी द्वारा बनाया गया है और खास तौर पर डिफेंस और सरकारी कामों के लिए डिजाइन किया गया है इसकी सबसे खास बात यह है कि कोई अगर इससे छेड़छाड़ करता है तो यह खुद को डिस्ट्रॉय कर देता है और डेटा लीक नहीं हो पता है।


Sirin Labs Finney
यह एक ब्लॉकचेन-बेस्ड स्मार्टफोन है जो साइबर सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। इसमें मल्टी-लेयर साइबर प्रोटेक्शन, कोल्ड स्टोरेज वॉलेट और सिक्योर डिवाइस कम्युनिकेशन की सुविधा दी गई है। वीवीआईपी और क्रिप्टो यूज़र्स के बीच यह काफी लोकप्रिय है।


Purism Librem 5
यह एक ओपन सोर्स फोन है जो Linux बेस्ड है. इसमें हार्डवेयर किल स्विच दिया गया है जिससे कैमरा, माइक्रोफोन और नेटवर्क को फिजिकली बंद किया जा सकता है। यह फोन खास उन यूज़र्स के लिए है जो टेक्निकल रूप से खुद अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करना चाहते हैं।


Apple iPhone (with iOS 17 or later)
यह फोन साधारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन इसका सिक्योरिटी सिस्टम काफी एडवांस है कई गवर्नमेंट एजेंसी अभी इसे इस्तेमाल करती हैं इसके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सिक्योर एन्क्लेव जैसे फीचर्स इसे बेहद सुरक्षित बनाते हैं।


Samsung Galaxy S24 Ultra (Secure Folder + Knox)
सैमसंग का Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म, खासतौर पर डिफेंस ग्रेड सिक्योरिटी प्रदान करता है. इसके ‘Secure Folder’ फीचर से डेटा को अलग और एन्क्रिप्टेड रखा जा सकता है। इसे कई देशों की सेना और सरकारी अफसर इस्तेमाल करते हैं।