अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर भड़का खालिस्तानी संगठन, दिलजीत दोसांझ को मिली धमकी, ऑस्ट्रेलिया शो पर संकट

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने उन्हें धमकी दी है।…

n68687239917617456360422b8a8114a7de911ec01bbc7e5f3fc49ffd301d9b2fe3bd51cfd59aee0953ff05

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने उन्हें धमकी दी है। मामला उस वक्त शुरू हुआ जब दिलजीत ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पैर छुए। शो का यह एपिसोड 31 अक्टूबर को प्रसारित होना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के शो को रद्द कराने की कोशिश की जाएगी। संगठन का कहना है कि अमिताभ बच्चन के पैर छूना 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान है। पन्नू ने आरोप लगाया कि बच्चन ने उस वक्त “खून का बदला खून” नारा लगाकर हिंसा को बढ़ावा दिया था।

हालांकि, दिलजीत दोसांझ की ओर से अब तक इस विवाद या धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिलजीत को उनके शांत स्वभाव और सीनियर कलाकारों के प्रति सम्मान के लिए जाना जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस और कई कलाकार उनके समर्थन में उतर आए हैं। उनका कहना है कि बच्चन के पैर छूना भारतीय संस्कृति की परंपरा है, इसे धर्म या राजनीति से जोड़ना गलत है।