अगर आप उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों केदारनाथ बद्रीनाथ यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन जाने के बारे में सोच रहे हैं तब आपके लिए अंतिम मौका बचा है मंदिर समिति ने शीतकाल के लिए चारों धाम के कपाट बंद करने की शुभ तारीख है और मुहूर्त निकाल दिया है।
इन तारीख को के बाद अगले 6 महीने के लिए कपाट बंद हो जाएंगे।
गंगोत्री धाम 22 अक्टूबर, यमनोत्री धाम 23 अक्टूबर, केदारनाथ धाम 23 अक्टूबर, बदरीनाथ धाम 25 नवंबर। सबसे पहले 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे, जिसके बाद 23 अक्टूबर को यमनोत्री और बाबा केदार के कपाट भी बंद हो जाएंगे। 25 नवंबर को सबसे अंत में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
द्वितीय केदार और अन्य मंदिरों का समय चार धामों के साथ-साथ अन्य प्रमुख केदार मंदिरों के कपाट बंद होने का समय भी तय हो गया है:
द्वितीय केदार (मद्महेश्वर मंदिर): इस मंदिर के कपाट 18 नवंबर को ब्रह्म मुहूर्त में बंद हो जाएंगे।
तुंगनाथ मंदिर: तुंगनाथ मंदिर के कपाट 6 नवंबर को सुबह 11:30 बजे बंद होंगे।
रुद्रनाथ मंदिर: रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को सुबह 5 बजे बंद होंगे।
आपको बता दें कि इस साल 2 मई को बाबा केदार के कपाट खोले गए थे। इस वर्ष अब तक 16 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
पहले जहाँ औसतन 3 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करते थे, वहीं बारिश थमने और नवरात्र शुरू होने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 6-7 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन हो गई है। बाबा केदार के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
