रानीखेत:: ऋषिकेश में 20 से 22 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छटी योगासन प्रतियोगिता में रानीखेत की कविता बिष्ट व डा.विनीता खाती ने शानदार प्रस्तुति का प्रदर्शन कर एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कविता ने ट्रेडिशनल योग में स्वर्ण व फारवर्ड बेंडिंग में कांस्य तथा विनीता ने ट्रेडिशनल योग में कांस्य पदक हासिल किया।
ऋषिकेश के राइका खादरी व नालंदा शिक्षण संस्थान में 20 से 22 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छटी योगासन प्रतियोगिता कई विधाओं के विभिन्न आयु वर्गों में समपन्न हुई। जिसमें अल्मोड़ा जनपद की ओर से रानीखेत की कविता बिष्ट व डा. विनीता खाती द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के 35 – 45 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योग में कविता बिष्ट ने स्वर्ण व फारवर्ड बेंडिंग में कांस्य पदक तथा डा. विनीता खाती ने 45 -55 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
डा. विनीता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर से लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया। विदित हो रानीखेत के ग्राम खनिया निवासी कविता बिष्ट योग प्रशिक्षक हैं, जबकि डा. विनीता खाती राजूहा गाड़ी में सहायक अध्यापिका हैं तथा इसी वर्ष पांच सितंबर को उन्हें शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं। दोनों प्रतिभागियों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
