कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, घर आया नन्हा राजकुमार

खबर:बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों की दस्तक हुई है। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। कपल ने अपने…

n688077009176249909984410859e18e77f1cf6b533feceefaa5f7201032534b3eb9f1db49e939b40805bb2

खबर:
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों की दस्तक हुई है। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशी फैंस के साथ साझा की।

विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाब पोस्ट के जरिए लिखा। ब्लेस्ड ओम। इसके साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की गई, जिस पर लिखा था। हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद के साथ हमने बेबी बॉय का स्वागत किया है। 7 नवंबर 2025। कैटरीना और विक्की।

इस खुशखबरी के बाद से फैंस और सेलेब्स दोनों ही कपल को बधाइयां दे रहे हैं। फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने कमेंट करते हुए लिखा। ढेर सारी बधाई और प्यार। वहीं फैंस ने कमेंट सेक्शन को हार्ट इमोजी से भर दिया है। एक यूजर ने लिखा। छावा आ गया मुबारक। दूसरे ने लिखा। बधाई हो कैटरीना बेबी।

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में हुई थी। इस शाही शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त मौजूद थे। इनमें नेहा धूपिया। अंगद बेदी। कबीर खान। मिनी माथुर। शारवरी वाघ और मालविका मोहनन शामिल थे।

वहीं इस साल सितंबर 2025 में कैटरीना और विक्की ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस वक्त विक्की के भाई और कैटरीना के देवर सनी कौशल ने इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा था कि पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार आज वह दिन आ ही गया।