देहरादून। करवा चौथ के पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को राज्य की सभी महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मियों पर लागू होगा।देर रात इसका आदेश जारी कर दिया गया।
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह निर्णय मातृशक्ति के समर्पण, प्रेम और त्याग को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, इसलिए यह अवकाश उन्हें इस दिन को श्रद्धा और भावनात्मक एकाग्रता के साथ मनाने का अवसर देगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर(अब एक्स) पर ट्वीट करते हुए कहा कि
“यह अवकाश मातृशक्ति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे हमारी बहनें और बेटियाँ बिना कार्यगत चिंता के अपने परिवार के साथ यह विशेष दिन मना सकें।”
राज्य सरकार ने समस्त महिला कर्मचारियों और प्रदेशवासियों को करवा चौथ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
