अल्मोड़ा:: आईएमए देहरादून से पास आउट होकर अपने गांव पहुँचे कार्तिक बोरा का भव्य स्वागत किया गया।
लेफ्टिनेंट कार्तिक बोरा आज अपने माता-पिता एवं छोटी बहन के साथ अपने ग्राम खेरदा पहुंचे। उनके साथ उनके चाचा एवं चाची व उनके पारिवारिक जन एवं रिश्तेदार-नातेदार भी ग्राम खेरदा में आए हुए थे।
गांव पहुंचने पर कार्तिक के माता-पिता ने अपने पैतृक निवास स्थान पर ईस्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना की । ग्राम के मांं भगवती मंदिर में भी पूजा की गई।
सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े पूर्व ग्राम प्रधान खेरदा सीपी जोशी के द्वारा कार्तिक बोरा के प्रथम बार गांव आगमन पर उन्हीं के निवास स्थान पर उनका फूल मालाओं से एवं सॉल ओढ़ाकर सभी ग्रामवासियों की ओर से स्वागत किया गया।
उनके लेफ्टिनेंट बनने की खुशी में सूक्ष्म स्वागत कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक जनों डॉ0 लक्ष्मण सिंह बोरा (उम्र 92 वर्ष), मोहन चंद जोशी (उम्र 88 वर्ष), जीवनचंद जोशी (उम्र 85 वर्ष) एवं आन सिंह बोरा (उम्र 81 वर्ष) इन सभी वरिष्ठ नागरिक जनों ने लेफ्टिनेंट कार्तिक बोरा का माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में खेरदा के नि-वर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत हेमचंद जोशी जी ने लेफ्टिनेंट कार्तिक बोरा का सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्तिक एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढें हैं। उनकी शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से हुई। 12 वीं परीक्षा में स्कूल टॉपर के रूप में उन्होंने यह साबित कर दिया था। कि आने वाले भविष्य में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।
उनका सपना बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का रहा था। और हमेशा देश प्रेम की भावना उनके अंदर कुट-कुट करके भरी थी। उसी के परिणाम स्वरूप उन्होंने यह परीक्षा बड़ी ही लग्न एवं मेहनत से पास की पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट के पद हासिल हुआ है।