कर्नाटक में ऊर्जा मंत्री के ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के एनओसी के लिए मांगे थे 1 लाख रुपये

बेंगलुरु में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज के विशेष कार्य अधिकारी ज्योति प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।…

1200 675 25148211 thumbnail 16x9 kan aspera

बेंगलुरु में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज के विशेष कार्य अधिकारी ज्योति प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि उन्होंने बिजली कनेक्शन की मंजूरी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने प्रकाश के चालक नवीन को 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक शिकायत ब्यादराहल्ली के रहने वाले के एम अनंतराजू ने की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था लेकिन ओएसडी प्रकाश ने एनओसी जारी करने के लिए एक लाख रुपये की मांग रखी थी। बाद में सौदा 50 हजार में तय हुआ और यह रकम उसके ड्राइवर नवीन के जरिए ली जा रही थी।

लोकायुक्त एसपी शिवप्रकाश देवराजू के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर नवीन को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके पास से 50 हजार बरामद किए।