बेंगलुरु में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज के विशेष कार्य अधिकारी ज्योति प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि उन्होंने बिजली कनेक्शन की मंजूरी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने प्रकाश के चालक नवीन को 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक शिकायत ब्यादराहल्ली के रहने वाले के एम अनंतराजू ने की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था लेकिन ओएसडी प्रकाश ने एनओसी जारी करने के लिए एक लाख रुपये की मांग रखी थी। बाद में सौदा 50 हजार में तय हुआ और यह रकम उसके ड्राइवर नवीन के जरिए ली जा रही थी।
लोकायुक्त एसपी शिवप्रकाश देवराजू के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर नवीन को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके पास से 50 हजार बरामद किए।
