नई दिल्ली। कर्नाटक में लंबे समय से चल रहा सियासी सस्पेंस सोमवार को सीएम बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ खत्म हो गया है। चार बार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। पिछले कई हफ्तों से येदियुरप्पा के बाहर होने और किसी और को कमान सौंपने के कयास लगाए जा रहे थे।
सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि आज दोपहर के खाने के बाद वह राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब भाजपा राज्य की कमान किसे सौंपती है।
बताते चले कि सोमवार यानि आज कर्नाटक में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। बीएस येदियुरप्पा भी सुबह से अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे है।
बीएम येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं, जो कर्नाटक का सबसे बड़ा समुदाय है जिसमें लगभग 17 प्रतिशत आबादी शामिल है।

