अल्मोड़ा: राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया।
प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल के निर्देशन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से की गई। तत्पश्चात छात्रों द्वारा मार्च पास्ट आदि देशभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के प्रत्येक सदन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यार्थियों ने करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ इन्द्रा बिष्ट के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर 77 बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के सी.एच.एम. (कम्पनी हवलदार मेजर) विजय सिंह बिष्ट को विद्यालय परिवार की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण के सफल संचालन एवं विद्यार्थियों में अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहते हुए उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने भारतीय सेना से संबंधित अपने अनुभव साझा किए।
प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने अपने संबोधन में कहा कि करगिल विजय दिवस हमें शौर्य, बलिदान और राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे देश के लिए सदैव तत्पर रहें और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानें।
कार्यक्रम में 77 बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के सीएचएम (कम्पनी हवलदार मेजर) विजय सिंह बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल, संगीता पंत , रेणुका जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ इन्द्रा बिष्ट, चन्द्र प्रकाश बिष्ट , प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, निर्मला लोहुमी , गोविन्दी ,कम्प्यूटर टीचर अंजना नेगी आदि उपस्थित रहे।
