कंगना रनौत की सांसद सदस्यता होगी रद्द ! मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस किया जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। कंगना की सांसद सदस्यता रद्द करने की…

Kangana Ranaut's MP membership will be cancelled! High Court issued notice in the matter

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। कंगना की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

जिसको स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने बीजेपी सांसद के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है। हाई कोर्ट ने कंगना से 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

दरअसल याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। नायक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने समय से पहले वीआरएस मिल गई थी।

नेगी ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन उसके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया था।

नेगी की दलील है कि अगर उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया जाता तो उनकी जीत पक्की थी। याचिका में लायक राम नेगी ने कोर्ट से अपील की है कि कंगना के चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। नेगी की इस याचिका पर जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने कंगना को नोटिस जारी किया है और 21 अगस्त तक जवाब तलब किया है।