रातीघाट में हुई सड़क दुर्घटना के दिवंगतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर परिसर में सोमवार 24 नवंबर को रातीघाट सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए शिक्षा विभाग के तीन साथियों — पुष्कर सिंह…

Kamleshwar Inter College pays tribute to three educators lost in Raatighat accident

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर परिसर में सोमवार 24 नवंबर को रातीघाट सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए शिक्षा विभाग के तीन साथियों — पुष्कर सिंह भैसोड़ा, संजय सिंह बिष्ट और सुरेंद्र सिंह भंडारी — की याद में शोकसभा आयोजित हुई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे सम्मान के साथ उन्हें याद किया।


शोकसभा के दौरान वक्ताओं ने जीवन के वे पल साझा किए, जब ये तीनों साथी शिक्षा सुधार, कर्मचारी एकजुटता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जुझारूपूर्वक कार्यरत रहे ​थे।


भैसोड़ा को कर्मचारी हितों के मुखर प्रतिनिधि और संगठनात्मक मजबूती के सूत्रधार के रूप में याद किया गया, वहीं संजय सिंह बिष्ट और सुरेंद्र सिंह भंडारी को प्राथमिक शिक्षा में उनके योगदान और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया।


प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने कहा कि शिक्षा जगत ने तीन ऐसे व्यक्तित्व खो दिए हैं जिनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल, प्रधानाध्यापक खीम राम, उमा अल्मिया, संगीता पंत, रेणुका जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ इंद्रा बिष्ट, डॉ चंद्र प्रकाश बिष्ट, ललिता रौतेला, शर्मिला, निर्मला लोहुमी, ऑफिस स्टाफ के रामलाल और कंप्यूटर शिक्षिका अंजना नेगी सहित अनेक लोग शामिल रहे।
शोकसभा के अंत में सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति मिलने की कामना की।