दिल्ली में रहने वाली कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने रविवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमल किशोर कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ग्रुप के मालिक हैं। दीप्ति की उम्र 40 साल थी और उनका शव घर में फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों और परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में पुलिस को दीप्ति का एक सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती पड़ताल में यह साफ हुआ कि नोट में उन्होंने किसी पर प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है। नोट में उनके मानसिक और भावनात्मक हालात के बारे में लिखा गया है लेकिन इसमें किसी तरह का विवाद या उत्पीड़न का जिक्र नहीं है।
दीप्ति की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी और उनका एक 14 साल का बेटा है। परिवार दिल्ली में लंबे समय से रह रहा था जबकि दीप्ति का मायका बिहार से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उनके पिता एक समय राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि फिलहाल घरेलू विवाद जैसी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। जांच में दीप्ति और उनके पति के संबंधों, हाल के दिनों की गतिविधियों, फोन रिकॉर्ड और डिजिटल बातचीत की भी पड़ताल की जा रही है। परिवार के दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण और परिस्थितियों पर स्पष्टता मिलेगी। सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके। शुरुआती जानकारी के अनुसार दीप्ति का स्वभाव शांत था और यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
