उत्तराखंड से भी जुड़ा जासूसी केस में फंसी ज्योति मल्होत्रा का रिश्ता, देहरादून से नेपाल तक की बस यात्रा अब शक के घेरे में

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है उस पर लगा जासूसी का आरोप। कहा जा रहा…

1200 675 24206484 thumbnail 16x9 jyoti malhotra new

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है उस पर लगा जासूसी का आरोप। कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी और उन्हीं के इशारे पर देश की गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा कर रही थी। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं।

ज्योति की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। क्योंकि उसका आना जाना कई राज्यों में रहा है। उत्तराखंड में भी उसने कई बार यात्रा की है। अपने यूट्यूब चैनल पर उसने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश जैसे धार्मिक स्थलों के वीडियो डाले हैं।

उत्तराखंड के अलावा वो कुमाऊं के जागेश्वर और कसार देवी जैसे स्थानों पर भी घूम चुकी है। ज्योति के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो मंदिर परिसरों में घूमते हुए न सिर्फ दर्शन करती है बल्कि वहां की व्यवस्थाओं से जुड़ी जानकारी भी साझा करती है।

कई वीडियो में वो केदारनाथ धाम के कमरे, खाने पीने और रुकने की सुविधाओं की जानकारी देती नजर आती है। एक जगह वो ये भी बता रही है कि कहां कहां श्रद्धालु मुफ्त में रुक सकते हैं। वहीं कुछ वीडियो में वो बाबा केदारनाथ के मंदिर प्रांगण से सेल्फी लेते हुए भी दिखाई देती है।

फिलहाल पुलिस उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाले गए वीडियो की जांच की जा रही है। ज्योति के चैनल पर उत्तर प्रदेश के भी कई धार्मिक स्थलों से जुड़े वीडियो मौजूद हैं। ऐसे में अब यूपी पुलिस भी हर एंगल से पड़ताल कर रही है।

यही नहीं एक वीडियो में वो देहरादून से नेपाल की यात्रा करते हुए भी नजर आती है। वीडियो में वो बताती है कि कैसे वो देहरादून से नेपाल के महेंद्रनगर पहुंची। इस दौरान वो नेपाल और उत्तराखंड के बीच चल रही मैत्री बस सेवा के बारे में जानकारी देती है।

सभी एजेंसियां अब उसकी हर एक यात्रा को संदेह की नजर से देख रही हैं। उत्तराखंड पुलिस भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए है। गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप का कहना है कि अगर कोई इनपुट मिलता है तो जांच की दिशा तय की जाएगी।