मुखानी इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने पुराने दोस्त के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दी है जिसने उसकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल कर दीं जिससे उसकी शादी टूट गई है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी छह जून को नैनीताल जिले के एक गांव के लड़के से होने वाली थी। घरवालों ने सारी तैयारियां कर ली थीं। कार्ड भी बांट दिए गए थे। लेकिन तभी उसके पूर्व दोस्त ने साजिश के तहत उसकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो उसके होने वाले देवर को भेज दीं।
लड़के ने जब ये सब देखा तो शादी से मना कर दिया। युवती का कहना है कि आरोपी पहले भी उसे परेशान कर चुका है। उसने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद युवक से माफीनामा भी लिखवाया गया था। युवती का आरोप है कि युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भी उसकी तस्वीरें और मैसेज वायरल किए।
जब दोबारा शादी तय हुई तो उसने ये सब फिर से कर डाला जिससे उसका रिश्ता टूट गया। अब युवती ने फिर से थाने में मामला दर्ज कराया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
