दिल्ली के मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। 45 वर्षीय विक्रम शर्मा ने मेट्रो स्टेशन की ऊपरी रेलिंग से सड़क की ओर छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्रम कुछ समय तक रेलिंग से लटके रहे और फिर नीचे गिर पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://x.com/NCMIndiaa/status/1909184194300813619?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1909184194300813619%7Ctwgr%5E0c04399afee1fa2d5d17e73a4b4e2df2770f11b1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
पुलिस को विक्रम के पास से एक मोबाइल फोन, मेट्रो कार्ड, ₹1370 नकद और एक कागज़ मिला, जिस पर एक संपर्क नंबर लिखा था। विक्रम को पहले एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, विक्रम गुरुग्राम की आईटी कंपनी ‘इम्फिनेरा’ में काम करते हैं और उनके दो बच्चे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यह कदम मानसिक तनाव में उठाया या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ की जा रही है।
