पिथौरागढ़ जिले के गुंजी इलाके में आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे हैं। अपने आदि कैलाश ओम पर्वत दौरे के तहत वो सुबह करीब पौने बारह बजे गुंजी हेलीपैड पर उतरे। जहां स्थानीय लोगों ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया। रंग बिरंगी संस्कृति की पहचान माने जाने वाली पगड़ी पहनाकर नड्डा का अभिनंदन किया गया।
हेलीपैड से सीधे जेपी नड्डा सेना के गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय सेना आईटीबीपी और एसएसबी के उन जवानों से मुलाकात की जो दिन रात सीमाओं की हिफाजत में डटे हुए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने जवानों से यहां तैनात हथियारों और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली। साथ ही मुश्किल हालात में भी डटे रहने के उनके जज़्बे की तारीफ की।
जेपी नड्डा ने कहा कि देश को इन वीर जवानों पर नाज़ है। जिनके त्याग और समर्पण की बदौलत ही हम सब महफूज़ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जवानों को हर मुमकिन सहयोग दिया जाएगा। उनकी मेहनत और निष्ठा ही देश की सबसे बड़ी ताकत है।
इस दौरान गुंजी में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी भी मौजूद रहे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को जिले में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी। साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के ज़रिए अब तक की प्रगति और आगे के प्रस्तावों को भी सामने रखा।
पर्यटन विभाग की ओर से आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा और जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ एक खास योजना की भी जानकारी दी गई जिसमें राज्य सरकार और आईटीबीपी ने मिलकर इलाके के पशुपालकों को जोड़ा है। इसके तहत आईटीबीपी को ताजा और बढ़िया क्वालिटी का मीट मुहैया कराया जा रहा है। इसमें सहकारी समितियों और किसान संगठनों की भी भागीदारी है।
जेपी नड्डा का ये दो दिन का दौरा है और इस दौरान वो इलाके के दूसरे हिस्सों का भी जायजा लेंगे।
