रामनगर: वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाटनी की माता बसंती देवी पाटनी (83 वर्ष) का गुरुवार को निधन हो गया है।
वह 83 वर्ष की थां और वृद्धावस्था जनित अस्वस्थताओं से जूझ रहीं था।
वह मूल रूप से लोहाघाट (चंपावत) की निवासी थीं और पिछले दो दशकों से अपने पुत्र गोविंद पाटनी के साथ शांतिकुंज गली नंबर 6 रामनगर में ही रह रही थीं।
उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदनाए व्यक्त की
