संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने पीएचसी केन्द्र ताड़ीखेत का किया औचक निरीक्षण,तीन डॉक्टर गैर हाजिर मिले

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात आईएएस ने ताड़ीखेत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व मुख्य एएनएम सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी…

Screenshot 2025 0828 211133 1



केन्द्र प्रभारी सहित सहित तीन चिकित्साधिकारी पाये अनुपस्थित

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात आईएएस ने ताड़ीखेत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व मुख्य एएनएम सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी सहित तीन चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाये गये।


उक्त संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि बीते दिवस बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री गौरी प्रभात आईएएस द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ताड़ीखेत व मुख्य एएनएम सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी सहित तीन चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाये गये।

उन्होंने मौके पर सम्बन्धितों को केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, अभिलेखों व सामग्रियों का व्यवस्थित रख-रखाव करने के निर्देश दिये गये।