John Cena Retirement: WWE के मशहूर रेसलर जॉन सीना ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैंस

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार अपने संन्यास की घोषणा कर दी है, इसके बाद दुनिया भर में मौजूद उनके लाखों फैंस काफी भावुक हो…

n69258681917654371387162f3acf7fd5d950fa23222106b760f0db82028f19120c54c566f0820724a9ff88

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार अपने संन्यास की घोषणा कर दी है, इसके बाद दुनिया भर में मौजूद उनके लाखों फैंस काफी भावुक हो गए। लंबे समय से रेसलिंग में उनका दबदबा बना हुआ था। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब वह अपने आप से किए वादे को पूरा करेंगे, जिससे वह हमेशा से करते आए हैं।

करीब दो दशकों तक WWE में अपने दमदार प्रदर्शन, अनगिनत यादगार मुकाबलों और अपनी अद्भुत फैन फॉलोइंग के साथ सीना ने रेसलिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने नए रेसलर को काफी प्रभावित भी किया। बड़े इवेंट्स में वह एक जाना माना चेहरा भी बने और कई कंपनियों के साथ उन्होंने अपने मजबूत रिश्ते भी कायम किये।

रेसलिंग में उनका योगदान सराहनीय है सीना ने कहा कि वह अपने जीवन के अगले पड़ाव में जाना चाहते हैं और यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था। उनके ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर #ThankYouCena ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस उन्हें भावुक संदेशों के साथ अलविदा कह रहे हैं।


जॉन सीना एक अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर, अभिनेता और टीवी होस्ट हैं. WWE में उनकी पहचान “Never Give Up” attitude, शानदार एथलेटिक क्षमता, करिश्माई पर्सनैलिटी और रिकॉर्ड 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होती है। वह WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय और सफल सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं।


आपको बता दे कि जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना जूनियर है। उनका जन्म 23 अप्रैल 1977वेस्ट न्यूबरी, मैसाचुसेट्स, अमेरिका मे हुआ था। सीना को बचपन से ही खेलों में काफी रुचि थी और वह कॉलेज के दिनों में ही बॉडीबिल्डिंग भी करते थे। उन्होंने अपनी शुरुआत भी कॉलेज से ही की थी। इसके बाद उन्होंने रेसलिंग में करियर को बनाने के बारे में सोचा और साल 2002 में WWE में डेब्यू किया।

Leave a Reply