अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर 12वीं पास युवाओं से जुड़ी है। दरअसल भारतीय वायु सेना, इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर योजना के तहत ग्रुप वाई के एयरमैन पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती में अग्निवीर एयरमैन पदों पर आवेदन के लिए 12वीं, इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण किया है। अभ्यर्थी के अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का biology विषय से इंटरमीडिएट अथवा बीफार्मा डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 2005 और 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए यानी आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा साढ़े 17 साल और अधिकतम उम्र सीमा 21 साल होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरणों में शामिल है। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, जो ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। साइंस विषय के लिए परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें इंटरमीडिएट सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी शामिल होंगे। वहीं, अन्य विषयों के लिए परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें इंटरमीडिएट सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी और तर्कशक्ति एवं सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे।लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें पुरुष कैंडिडेट्स को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट्स को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
इसके अलावा उन्हें पुशअप्स, सिटअप्स और स्कवॉट्स भी लगाने होंगे।
इस फिजिकल टेस्ट में पास होने कैंडिडेट्स का फिर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा। इन पदों हेतु आवेदन करने तथा विस्तृत विवरण की जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in देखी जा सकती है।
