पिथौरागढ़ जिले में निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर पिथौरागढ़ जिले में केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़…

jobs

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर पिथौरागढ़ जिले में केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ उत्तराखंड ने विद्यालय में रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय में पूर्णत अंशकालीन अनुबंध के आधार पर सत्र 2025, 26 के लिए रिक्त शैक्षणिक पद पर नियुक्ति होनी है।

विज्ञापन के अनुसार विद्यालय में Vocational teacher के एक पद पर नियुक्ति होनी है। जानकारी के अनुसार शिक्षक के इस पद हेतु ऐसे अभ्यर्थी योग्य होंगे जो Electronic and Communication Engineering अथवा संबंधित विषयों में बीई बीटेक स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण हो।

अतः पद अनुसार आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.pithoragarh.kvs.ac.in से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें और उसे पूर्ण रूप से भरकर एवं सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों संलग्न करते हुए साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

इस पद पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8 बजे से विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को नियमानुसार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अभ्यर्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से अध्यापन में सक्षम होने चाहिए। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इन पदों की विस्तृत जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद अथवा अवकाश आधारित रिक्त पद पर आवश्यकता अनुसार नियुक्ति दी जायेगी जो पूर्णतया केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार संविदा आधारित व्यवस्था है, तथा किसी भी परिस्थिति में किसी भी अभ्यर्थी को केंद्रीय विद्यालय संगठन मे नियमित नियुक्ति हेतु अपनी दावेदारी का अधिकार नहीं होगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार के दिन पूर्णरुप से भरा हुआ आवेदन प्रपत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति ORIGINAL DOCUMENTS और उनकी फोटो कॉपी के साथ व एक पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लेकर आयेंगे।

बताते चलें कि अभ्यर्थियों की संख्या तय मानकों से अधिक होने पर आवश्यकतानुसार साक्षात्कार के दिन ही स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा सकती है, जिस हेतु अभ्यर्थी तैयार रहें। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में व्यक्तिगत रूप से अथवा विद्यालय के दूरभाष नंबर 0 5 9 6 4 2 6 6 5 9 5 में संपर्क किया जा सकता है अथवा आधिकारिक वेबसाइट www.pithoragarh.kvs.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।