कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में निकली नौकरियां

आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से है जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है किकुमाऊँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग,…

job search

आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से है जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग, डी एस बी परिसर, नैनीताल में रिक्त दो पदों के सापेक्ष अध्यापन हेतु योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।

संबंधित विषय भौतिक विज्ञान से स्नातक स्नातकोत्तर पीएचडी नेट, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के योग्य होंगे।

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम 35 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतः आवश्यक शैक्षिक अर्हता धारक इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज में आवेदन-पत्र समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों, सत्यापित प्रति के सांथ वॉक-इन-इन्टरव्यू में प्रतिभाग कर सकते हैं।

वॉक-इन-इन्टरव्यू शुक्रवार दिनांक 12 सितंबर 2025 को भौतिकी विज्ञान विभाग, डी एस बी परिसर, नैनीताल में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे। उक्त व्यवस्था नितान्त अस्थाई रूप से शिक्षण हित में अल्प समय के लिए की जा रही है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास विज्ञापन में बताई गई आवश्यक योग्यताएं हैं।

विज्ञापन के अनुसार साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए, डीए नहीं दिया जाएगा। अतः इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर उपलब्ध पद से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।