क्लर्क के बंपर पदों पर निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर क्लर्क की नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती…

job search

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर क्लर्क की नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआई क्लर्क रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 है।

एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट्स ग्राहक सहायता और बिक्री भर्ती 2025 के तहत कुल 6 हजार 589 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 5 हजार 180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में घोषित किए गए हैं, जबकि 1 हजार 409 पद बैकलॉग श्रेणी में शामिल हैं। रेगुलर वैकेंसी में 2 हजार 255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा, 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 1 हजार 409 बैकलॉग पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन PwD और भूतपूर्व सैनिकों Ex-Servicemen से संबंधित हैं।

जानकारी के अनुसार स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र है। इस भर्ती के जरिये देशभर में नियुक्तियां की जाएंगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार एसबीआई क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में और मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इन पदों हेतु चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा Mains के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा में उस राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, जिसे उसने आवेदन में चुना है, तो उसे उस भाषा में लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी देना होगा। चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है।

इन पदों पर आवेदन करने हेतु सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं। यहां होम पेज पर एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण करने के लिए विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और साथ ही इसका एक प्रिंटआउट लें।