अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 9 सौ 96 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन पूरा करें।
बताते चलें कि यह भर्ती मुख्य रूप से वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े पदों के लिए है। बैंक की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार वी पी वेल्थ SRM के 506 पदों, ए वी पी वेल्थ AVP Wealth RM के 206 पदों तथा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के 284 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक ग्रैजुएशन होना जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए अनुभव और कुछ खास शैक्षणिक योग्यताएं जैसे MBA या विशिष्ट सर्टिफिकेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।
वीपी वेल्थ SRM पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। एवीपी वेल्थ RM पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी लागू होगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 मई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
इस स्पेशलिस्ट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो मुख्य चरणों के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले बैंक द्वारा आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और योग्यता तथा अनुभव के आधार पर एक निश्चित संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा। अंतिम चयन और मेरिट लिस्ट सिर्फ इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे पद के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।
केवल पात्रता मानदंड अर्थात न्यूनतम आवश्यक योग्यताएँ और अनुभव पूरा करने मात्र से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं होगा। बैंक द्वारा गठित शॉर्टलिस्टिंग समिति शॉर्टलिस्टिंग मानदंड तय करेगी और उसके बाद, बैंक द्वारा तय की गई पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
बताया गया है कि जिन उम्मीदवारों के विरुद्ध चरित्र एवं पूर्ववृत्त, नैतिक पतन आदि के संबंध में प्रतिकूल रिपोर्ट हैं, वे इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। यदि चयनित उम्मीदवारों के विरुद्ध चयन के बाद बैंक को ऐसी कोई प्रतिकूल रिपोर्ट प्राप्त होती है या पाई जाती है, तो उनकी उम्मीदवारी अथवा सेवा तत्काल अस्वीकार कर दी जाएगी। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर करियर सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और समय रहते अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
