अवैध इमारती लकड़ी के मामले में जिपं सदस्य ने खोला मोर्चा

पिथौरागढ़ सहयोगी। जीआईसी मुनस्यारी में पकड़ी गई अवैध इमारती लकड़ी के मामले में एक हफ्ते से प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य जगत…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

पिथौरागढ़ सहयोगी। जीआईसी मुनस्यारी में पकड़ी गई अवैध इमारती लकड़ी के मामले में एक हफ्ते से प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने वन विभाग तथा पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

मर्तोलिया ने एक बयान में कहा कि 4 दिन के भीतर वैधानिक कार्यवाही नहीं हुई तो वह पुलिस थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिले से संबंधित एक कैबिनेट मंत्री पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और इस संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। 

मर्तोलिया के अनुसार कुछ दिन पूर्व जीआईसी के एक कक्ष से भारी मात्रा में लाखों रुपये लागत की इमारती लकड़ी पुलिस ने पकड़ी थी। पुलिस ने ही वन विभाग को मौके पर बुलाया। कहा कि अवैध इमारती लकड़ी भाजपा नेता की होने के कारण नाटकीय ढंग से पुलिस पूरे सीन से गायब हो गई। वन विभाग को बिना फर्द बनाए लकड़ी सौंप दी गई। 

उन्होंने इसमें पुलिस अधिकारियों व नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाया है। जिपं सदस्य मर्तोलिया का कहना है कि मुनस्यारी के जंगलों को तस्करों ने साफ कर दिया है। लेकिन लाखों की इमारती लकड़ी पकड़ने के बाद कोई कार्रवाई न होना तमाम संदेहों को जन्म देता है और समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता। कहा कि अब वन विभाग भी चुप बैठा है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।