झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत

यूपी में गुरूवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है पर शहरों में कई जगह जलभराव हो गया तो कई…

961d0d865a925557ebc9bf5c84d7b772

यूपी में गुरूवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है पर शहरों में कई जगह जलभराव हो गया तो कई जगह कालोनियों में घरों तक पानी भर गया। हर वर्ष बारिश होने पर ऐसे ही हालात हो जाते हैं। 

वहीं, लखनऊ में कई जगह सड़कें धंस गईं। बताया जा रहा है कि अमृत योजना के तहत हो रहे काम के बाद सिर्फ मिट्टी डालकर ही खोदे गड्ढे भर दिए गए जिससे बारिश होने पर मिट्टी धंस जा रही है। 

शहर में हर बार बारिश के मौसम में ऐसे ही नजारे रहते हैं लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई स्थाई प्रबंध होता हुआ नजर नहीं आता। 

गुरूवार को यूपी के कई शहरों में सुबह से ही झमाझम बारिश होने लगी जो कि दोपहर करीब 12 बजे तक होती रही। इससे लोगों को सड़कों व कालोनियों में जलभराव का सामना करना पड़ा।