खाई में गिरा जेसीबी, चालक की मौके पर मौत से मचा हड़कंप

पौड़ी: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा हादसा पौड़ी गढ़वाल के मोहनचट्टी इलाके में सामने आया है, जहां जंपिंग हाइट्स…

1200 675 25263904 thumbnail 16x9 jcb 1

पौड़ी: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा हादसा पौड़ी गढ़वाल के मोहनचट्टी इलाके में सामने आया है, जहां जंपिंग हाइट्स के पास एक जेसीबी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी चालक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को लक्ष्मण झूला थाना से एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को सूचना मिली कि मोहनचट्टी में जेसीबी संख्या UK 14 K 3255 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। एसआई पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ ने मौके पर जाकर देखा कि जेसीबी लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था और ऊपर से दिखाई नहीं दे रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे गिरने की आवाज सुनाई दी थी। सुबह होने पर नदी के दूसरी ओर जेसीबी खाई में नजर आई। टीम ने वैकल्पिक मार्ग से नदी तक पहुंच बनाई और कठिन रास्तों से होकर जेसीबी तक पहुँची। खोजबीन के दौरान चालक मृत अवस्था में मिला। रोप और स्ट्रैचर की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया और जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

हादसे में जान गंवाने वाले जेसीबी चालक का नाम सुबोध पुत्र जगराम (27 वर्ष), निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून बताया गया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। माना जा रहा है कि अगर रात में ही रेस्क्यू किया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

उत्तराखंड में लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिन चमोली के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास कार दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी। अल्मोड़ा में भी स्कूटी हादसे में एक महिला की जान गई थी।