दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन फिर चर्चा में आ गईं जब उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक शख्स को धक्का दे दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। वीडियो में जया बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देते हुए कहती नजर आती हैं क्या कर रहे हैं आप यह क्या है।
उस वक्त उनके पास शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी खड़ी थीं। जया बच्चन ने जैसे ही उस शख्स को धक्का दिया प्रियंका चतुर्वेदी ने पीछे मुड़कर इधर उधर देखा और फिर क्लब की तरफ बढ़ गईं।
यह पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन ने सार्वजनिक तौर पर किसी पर नाराजगी जताई हो। कुछ दिन पहले ही संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई विशेष बहस के दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के सांसदों को बीच में टोकने पर फटकार लगाई थी और कहा था या तो आप बोलें या मैं बोलूं। उस समय उनके पास प्रियंका चतुर्वेदी बैठी थीं और जया बच्चन ने उन्हें भी हल्की डांट दी थी। बहस के दौरान जब प्रियंका चतुर्वेदी हाथ से इशारा कर रही थीं तो जया बच्चन ने उनकी तरफ देखते हुए कहा प्रियंका मुझे कंट्रोल मत करो।
पिछले साल जुलाई अगस्त में भी जया बच्चन राज्यसभा में उस वक्त नाराज हो गई थीं जब तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका परिचय जया अमिताभ बच्चन के नाम से दिया था। फिल्मों से राजनीति में आईं जया बच्चन पहले भी कई बार पपराजी पर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं।
https://x.com/iKnightRider19/status/1955193058653508003?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1955193058653508003%7Ctwgr%5E9db6f02316380a7ec2a9bd1910decd7e5e289f91%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
