अल्मोड़ा: बुधवार की रात जय गोल्यू महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
सात दिवसीय महोत्सव में समापन समारोह का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया।
उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पीतांबर पांडे, गोपाल सिंह चौहान, पूरन सिंह बिष्ट सहित कुंदन सिंह रौतेला, डॉक्टर संदीप सिंह सहित शहर के समस्त व्यापरीकरण पार्षदगण व अनेक लोग मौजूद रहे।
बुधवार की रात्रिकालीन आयोजनों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। विभिन्न प्रदेशों से आई हुई सांस्कृतिक टीमों ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की भावना बोरा के डांस ने सबका मन मोह लिया
स्टार नाइट के हीरो रहे पंजाब के मशहूर गायक करमराज कर्मा द्वारा गाए गए पंजाबी गीतों से मल्ला महल में समां बंध गया ।
महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजक संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति नयालखोला अल्मोड़ा द्वारा सभी सहयोगियों का सम्मान कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी का धन्यवाद किया ।
उन्होंने आशा जताई कि जिस प्रकार यह आयोजन पिछले 4 वर्षों से अनवरत रूप से किया जा रहा है भविष्य में भी और बेहतरी के साथ सफल आयोजन का सफर जारी रहेगा।
समापन अवसर पर समिति के प्रकाश बिष्ट , रवि रौतेला , शुभम रौतेला ,मयंक रौतेला,रोहित शर्मा , मोहित शर्मा सहित आयोजन से जुड़े कई सहयोगी मौजूद रहे ।
