फरीदाबाद के फेमस यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग हुई थी जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक मुठभेड़ में इशांत उर्फ ईशू गांधी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिसमें 17 अगस्त को गुरुग्राम में एलविश यादव के घर के बाहर गोलाबारी की थी। पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर भी किया जिस दिन बदमाश एलविश यादव के घर पर फायरिंग कर रहे थे उसे समय वह घर पर नहीं था।
आपको बता दे की गोलियां घर के बेसमेंट और पहली मंजिल पर जाकर लगी थी हालांकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही थे लेकिन कोई भी इस फायरिंग में घायल नहीं हुआ। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने लगे।
बताया जा रहा है कि एलविश यादव भी हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के करीबी है। इसलिए मामले को राहुल के केस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है पिछले महीने राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी। सुनील सरधानिया ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
