गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात में शामिल दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गई है।
इससे पहले जब एल्विश यादव की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं तो इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई और आखिरकार आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
पकड़े गए दोनों हमलावरों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड पर लेगी। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पूरी साजिश और हमले के पीछे की वजह सामने आ सकती है। फिलहाल इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है और इलाके के लोगों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा लौटा है।
